ETV Bharat / state

डंपर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - सड़क हादसे में मौत

बाइक सवार दो युवक एक शादी समारोह से वापस घर की ओर लौट रहे थे. लेकिन, रास्ते में डंपर से टक्कर में एक की मौत हो गई.

बाइक सवार की मौत
बाइक सवार की मौत
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 3:08 PM IST

काशीपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दूसरा शख्स बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक एक शादी समारोह से वापस घर की ओर लौट रहे थे. लेकिन, रास्ते में डंपर से टक्कर में एक की मौत हो गई. वहीं, हादसे की खबर के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

बाइक सवार युवक की मौत.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सहसपुर का रहने वाला गौरव कुमार पुत्र घनश्याम सिंह पिछले तीन साल से काशीपुर के ग्राम पैगा में रह रहा था. गौरव कल्पतरू फैक्ट्री में बतौर मशीन ऑपरेटर का कार्य करता था. बीती रात मुरादाबाद रोड पर बन्धन पैलेस में वह एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था. गौरव के साथ उसका रिश्तेदार जितेंद्र भी था.

पढ़ेंः चमोलीः बदहाली के आंसू बहा रहे मोटर पुल, कभी भी हो सकता है हादसा

शादी में शिरकत करने के बाद वह अपने गांव पैगा वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक की डंपर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौरव की मौके पर मौत हो गई. जबकि जितेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया.

आनन-फानन में जितेंद्र को काशीपुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में रेफर किया गया है. उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

काशीपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दूसरा शख्स बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक एक शादी समारोह से वापस घर की ओर लौट रहे थे. लेकिन, रास्ते में डंपर से टक्कर में एक की मौत हो गई. वहीं, हादसे की खबर के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

बाइक सवार युवक की मौत.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सहसपुर का रहने वाला गौरव कुमार पुत्र घनश्याम सिंह पिछले तीन साल से काशीपुर के ग्राम पैगा में रह रहा था. गौरव कल्पतरू फैक्ट्री में बतौर मशीन ऑपरेटर का कार्य करता था. बीती रात मुरादाबाद रोड पर बन्धन पैलेस में वह एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था. गौरव के साथ उसका रिश्तेदार जितेंद्र भी था.

पढ़ेंः चमोलीः बदहाली के आंसू बहा रहे मोटर पुल, कभी भी हो सकता है हादसा

शादी में शिरकत करने के बाद वह अपने गांव पैगा वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक की डंपर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौरव की मौके पर मौत हो गई. जबकि जितेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया.

आनन-फानन में जितेंद्र को काशीपुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में रेफर किया गया है. उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.