काशीपुर: डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार दूसरा शख्स बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक एक शादी समारोह से वापस घर की ओर लौट रहे थे. लेकिन, रास्ते में डंपर से टक्कर में एक की मौत हो गई. वहीं, हादसे की खबर के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सहसपुर का रहने वाला गौरव कुमार पुत्र घनश्याम सिंह पिछले तीन साल से काशीपुर के ग्राम पैगा में रह रहा था. गौरव कल्पतरू फैक्ट्री में बतौर मशीन ऑपरेटर का कार्य करता था. बीती रात मुरादाबाद रोड पर बन्धन पैलेस में वह एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था. गौरव के साथ उसका रिश्तेदार जितेंद्र भी था.
पढ़ेंः चमोलीः बदहाली के आंसू बहा रहे मोटर पुल, कभी भी हो सकता है हादसा
शादी में शिरकत करने के बाद वह अपने गांव पैगा वापस लौट रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी बाइक की डंपर से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गौरव की मौके पर मौत हो गई. जबकि जितेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया.
आनन-फानन में जितेंद्र को काशीपुर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसे गंभीर हालत में मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में रेफर किया गया है. उधर, हादसे की सूचना पर पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.