रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में चार युवकों को शहद निकालना महंगा पड़ गया. इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने चारों पर हमला बोल दिया. जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, चार युवकों को टांडा के जंगल मे चोरी छिपे शहद निकलना महंगा पड़ गया. शहद निकालने के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने चारों लोगों पर हमला कर दिया. जिससे सभी लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घटना की सूचना थाना पंतनगर पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेंद्र प्रसाद को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भारती किया, लेकिन प्राथमिक जांच में डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र प्रसाद थाना निवासी दिनेशपुर आज शाम गांव के सलीम, हीरालाल और प्रीतम सिंह के साथ टांडा के जंगल में शहद निकालने गया हुआ था.
पढ़े: रुद्रप्रयाग: मुंबई से लौटा था शख्स, होम क्वॉरेंटाइन से किया गया आइसोलेटेड
इस दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने चारों पर हमला कर दिया. तीन लोग जैसे-तैसे वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन राजेंद्र प्रसाद बुरी तरह जख्मी हो गया. जैसे ही घटना की सूचना थाना पंतनगर को लगी तो वह भी घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद आपातकालीन सेवा 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक मूल रूप से देवरिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं, पंतनगर एससो अशोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स पर मधुमक्खियों द्वारा हमला कर घायल कर दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां पर उसे डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया है.