खटीमा: सबौरा गांव में नदी में नहाने गए तीन लोगों में से एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और आपदा प्रबंधन टीम की मदद से शव को नदी से निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि सबौरा गांव निवासी मनोज सिंह राणा(44) रविवार को अपने दो साथियों के साथ घर से थोड़ी दूर गांगी गिद्धौर के पास कामन नदी में मछली पकड़ने गया था. जहां नदी में नहाते समय मनोज सिंह राणा लापता हो गया. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर ग्रामीणों, पुलिस तथा आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा काफी खोजबीन व कड़ी मशक्कत के बाद आज शव बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें- बाघ के हमले में शख्स की मौत, डेड बॉडी की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, हरदा ने हाईवे किया जाम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई व पोस्टमार्टम हेतु सरकारी अस्पताल खटीमा भेजा है. इस मामले मृतक के छोटे भाई नरेन्द्र सिंह ने बताया मेरे बड़े भाई मनोज की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों, पुलिस तथा आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद आज शव बरामद हुआ है.