रुद्रपुर: सितारगंज जेल में सजायाफ्ता तीन कोरोना संक्रमित कैदी रुद्रपुर जिला अस्पताल कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड से 25 सितंबर को फरार हो गए थे. इसके बाद कैदियों की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने पांच टीमों का गठन किया गया था. बुधवार को पंतनगर थाना पुलिस ने इनमें से एक कैदी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कैदी से बाकी दो फरार कैदियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, बुधवार को पंतनगर थाना और एसओजी की टीम ने हत्या के मामले में सितारगंज सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी गौरव उर्फ गोपाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः निकाह के 6 साल बाद दिया तीन तलाक, बीवी ने लगाई इंसाफ की गुहार
दरअसल, सितारगंज जेल में 200 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद जेल प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संक्रमित कैदियों को रुद्रपुर कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड अस्थाई जेल में शिफ्ट किया था. जहां से ये तीनों कैदी फरार हो गए थे.
एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि रुद्रपुर जिला अस्पताल से फरार सजायाफ्ता तीन कैदी 26 सितंबर की रात्रि में फरार हो गए थे. आज एक कैदी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कैदी के पिता ने पुलिस का भरपूर सहयोग किया.