काशीपुरः उधमसिंह नगर काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मिट्टी के खनन को लेकर हुई दो पक्षों (Fight between two sides over soil mining) के बीच मारपीट और फायरिंग में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
ये है मामलाः मंगलवार को काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी अनूप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को ग्राम केसरी गणेशपुर में स्थित खेत पर मिट्टी देखने भेजा था. इस दौरान वहां पर ग्राम करनपुर के पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गया तथा उसके मुंशी जोगा सिंह के साथ गाली-गलौज करते हुए मिट्टी पर कब्जा की बात कहने लगा. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी.
इसके बाद जोगा सिंह पूरी जानकारी अनूप सिंह को दी. अनुप मौके पर पहुंचा तथा उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने अनूप और जोगा सिंह को जान से मारने की नीयत से लाइसेंसी असलहों से उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली लगने से जोगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और अनूप से किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः मिट्टी के खनन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, फायरिंग में मुंशी को लगी गोली
इस दौरान मौके पर घायल जोगा सिंह की पत्नी मन्नत कौर पहुंची तो उक्त लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए. गंभीर रूप से घायल जोगा सिंह को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलीकांड के एक आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस को 4 खोखे जिसमें दो 312 बोर तथा 2 खोखे 32 बोर के बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त सतनाम सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 312 बोर की बंदूक भी बरामद हुई है. पुलिस को मौके से 7.6 एमएम की पिस्टल और उसके खोखे भी बरामद किए हैं.