गदरपुर: नगर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद एवं विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के बैनर तले चक्कि मोड़ पर एक सभा का आयोजन किया गया.
पढ़ें:टिहरी हादसा: PM मोदी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का किया एलान
वहीं, उधम सिंह नगर के गदरपुर में विश्व हिंदू परिषद एवं विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने अखंड भारत संकल्प दिवस पर भगवा व राष्ट्रीय ध्वज के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली.
इस अवसर पर विभागीय मंत्री कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीन और वैभवशाली रही है. भारत को विश्वगुरु के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है. लेकिन समय के साथ-साथ भारत की विश्वगुरु की पहचान धूमिल पड़ रही है. ऐसे में अखंड भारत के संकल्प दिवस के मौके पर भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर काबिज होने का हमें संकल्प लेना चाहिए.