ETV Bharat / state

खटीमा में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन शुरू, पहले दिन 4 हजार से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन - On-spot vaccination in Khatima

उधम सिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोविड टीकाकरण बढ़ाने के लिए बुधवार से ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन शुरू किया गया, जिसमें पहले ही दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया.

on spot vaccination in khatima
on spot vaccination in khatima
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:43 PM IST

खटीमाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है. टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू किया गया. वहीं ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन से टीकाकरण 3 गुना बढ़ गया है.

खटीमा में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन शुरू.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 प्लस व 18 प्लस के लोगों में टीकाकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से 23 जून से ऑन स्पॉट टीकाकरण अभियान के तहत ओपन टू ऑल टीकाकरण कैंप खटीमा के विभिन्न इलाकों में लगाये थे, जिनमें 50 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व 50 प्रतिशत ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर लोगों का टीकाकरण किया जाना था. इस अभियान की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग को इसका लाभ मिलने लगा है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को खटीमा के 25 वैक्सीनेशन सेंटरों में 4000 के लगभग 18 प्लस का टीकाकरण किया. वहीं 45 प्लस के भी लगभग 854 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जबकि इससे पहले 45 प्लस के मात्र 300 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया था. ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन की बात करें तो इस अभियान के पहले ही दिन लगभग 4,854 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन और डेंगू को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वहीं, कोविड अधिकारी खटीमा डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि ओपन टू ऑल वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन बढ़ाने के प्रयास में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा.

खटीमाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है. टीकाकरण को बढ़ाने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू किया गया. वहीं ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन से टीकाकरण 3 गुना बढ़ गया है.

खटीमा में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन शुरू.

सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 प्लस व 18 प्लस के लोगों में टीकाकरण को बढ़ाने के उद्देश्य से 23 जून से ऑन स्पॉट टीकाकरण अभियान के तहत ओपन टू ऑल टीकाकरण कैंप खटीमा के विभिन्न इलाकों में लगाये थे, जिनमें 50 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व 50 प्रतिशत ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर लोगों का टीकाकरण किया जाना था. इस अभियान की शुरुआत में ही स्वास्थ्य विभाग को इसका लाभ मिलने लगा है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को खटीमा के 25 वैक्सीनेशन सेंटरों में 4000 के लगभग 18 प्लस का टीकाकरण किया. वहीं 45 प्लस के भी लगभग 854 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जबकि इससे पहले 45 प्लस के मात्र 300 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया था. ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन की बात करें तो इस अभियान के पहले ही दिन लगभग 4,854 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन और डेंगू को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

वहीं, कोविड अधिकारी खटीमा डॉ. वीपी सिंह ने बताया कि ओपन टू ऑल वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन बढ़ाने के प्रयास में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.