ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पुरानी रंजिश में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या - Rudrapur Crime News

पुलभट्टा थानाक्षेत्र के अजीतपुर गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

elder-shot-dead-in-rudrapur
पुरानी रंजिश में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 3:57 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के अजीतपुर गांव में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग मिट्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता था.

पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अजीतपुर में एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने बुजुर्ग के गले से सटाकर गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करवाने की आशंका को लेकर विवाद की बात सामने आई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक गंगाराम राठौर कल रात्रि अपने घर के पास ही गांव के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने वाली जगह पर सोए थे. रात में अज्ञात लोगों द्वारा उसकी गर्दन पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह जब गंगाराम की पुत्री वहां पहुंची तो पिता को मृत देख उसके होश उड़ गए.

पढ़ेंः गर्जिया मंदिर के टीले पर दरार से खतरा बढ़ा, ETV भारत की खबर के बाद हरकत में आई सरकार

हत्या की सूचना पाकर एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि गंगाराम का किसी मिट्टी की ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करने के मामले में विवाद चल रहा था. घटना के बाद पुलिस गांव के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि एक बुजुर्ग को गोली मारने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद के अजीतपुर गांव में बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग मिट्टी की खरीद-फरोख्त का काम करता था.

पुलभट्टा थाना क्षेत्र के अजीतपुर में एक बुजुर्ग की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने बुजुर्ग के गले से सटाकर गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या के पीछे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करवाने की आशंका को लेकर विवाद की बात सामने आई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक गंगाराम राठौर कल रात्रि अपने घर के पास ही गांव के किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी करने वाली जगह पर सोए थे. रात में अज्ञात लोगों द्वारा उसकी गर्दन पर गोली मार कर हत्या कर दी गई. सोमवार सुबह जब गंगाराम की पुत्री वहां पहुंची तो पिता को मृत देख उसके होश उड़ गए.

पढ़ेंः गर्जिया मंदिर के टीले पर दरार से खतरा बढ़ा, ETV भारत की खबर के बाद हरकत में आई सरकार

हत्या की सूचना पाकर एसपी सिटी ममता वोहरा, सीओ सिटी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि गंगाराम का किसी मिट्टी की ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज करने के मामले में विवाद चल रहा था. घटना के बाद पुलिस गांव के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि एक बुजुर्ग को गोली मारने का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.