रुद्रपुर: कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच कोविड 19 को रोकने के लिए जिला मुख्यालय में डीएम ने यूपी के बिलासपुर व रामपुर प्रशासन के संग बैठक की. इस दौरान दोनों जिलों के अधिकारियों ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए कोरोन से रोकथाम के निर्देश दिए है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु डीएम डॉ. नीरज खैरवाल व एसएसपी बरिंदर जीत सिंह द्वारा आज यूपी के रामपुर व बिलासपुर के एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारियों के संग बैठक की. डीएम ने कहा कि जिला उधमसिंह नगर की सीमा यूपी की सीमा से लगती है. वहीं, उत्तराखंड- यूपी की सीमा से लगे गांव कोविड 19 को लेकर ग्रामीणों को सर्तक रहना चाहिए. सीमा पर बेवजह लोगों के आवागमन को रोका जाए.
पढ़ें: नेपाल सरकार ने 7 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, नेपाली मजदूरों ने की घर वापसी की मांग
उन्होंने कहा कि मामले में अधिकारियों को क्षेत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर वहां की भौगोलिक गतिविधियों के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद एक राज्य से दूसरे राज्य में संक्रमण से रोकना है. किसानों को कृषि कार्य हेतु ट्रॉली, ट्रेक्टर पर ही आवागमन की अनुमति होगी. गांव में रह रहे लोगों को मेडिकल टेस्ट करने के बाद क्वारंटाइन किया जाएगा.