ETV Bharat / state

CORONA: दीपावली में बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या - Uttarakhand News

डॉक्टरों का मानना है कि दीपावली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

Corona News
Corona News
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:03 PM IST

रुद्रपुर/रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/रुड़की: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं. लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ ने चेताया है कि दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है. रुद्रपुर के एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि आतिशबाजी के कारण दीपावली में प्रदूषण बढ़ता है. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए यह समय चुनौतिपूर्ण रहेगा. क्योंकि कोरोना के कारण संक्रमित मरीजों को सांस लेने में पहले ही समस्या पैदा हो रही है. ऐसे में दूषित वातावरण मरीजों की जान पर खतरा बन सकता है.

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जा रही है.

दीपावली में बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या.

उधमसिंह नगर जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश खन्ना के मुताबिक रुद्रपुर के साथ ही जिले के अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन के सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की दिक्कत होती है तो वह अस्पताल से संपर्क कर सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली कम पटाखे जलाए ताकि कोरोना मरीजों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग

गलत जानकारी दे रहे लोग

देहरादून के नोडल अधिकारी दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन जो कोरोना पॉजिटिव केस आते हैं, उन लोगों के लिए dehradun.nic.in वेबसाइट बनाई गई है. इस वेबसाइट में होम आइसोलेशन का फार्म डाउनलोड कर भरने को कहा गया था.

लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि कई पॉजिटिव केस में मरीज अनुमति नहीं ले रहे हैं और अपने आप ही होम आइसोलेशन हो रहे है, साथ ही मरीजों द्वारा मोबाइल को भी बंद कर दिया जा रहा है. जिस कारण पीआरडी जवान और आशा वकर्स ऐसे लोगों को ट्रेस नहीं कर पा रही हैं.

उर्स में शामिल होंगे सीमित जायरीन

रुड़की के पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उर्स की रस्मों को अनलॉक 5 की गाइडलाइन के हिसाब से ही पूरा कराने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि जो जायरीन जियारत के लिए आएंगे, उनको सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Corona News
रुद्रप्रयाग को एम्बुलेंस की सौगात.

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया की सिमित संख्या में ही जायरीन एक साथ जियारत कर सकेंगे. आम तौर पर हजारों की संख्या में लोग जियारत करने के लिए आते है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते चालीस से पचास लोग ही आ सकेंगे और सांकेतिक रूप से ही रस्मों को अदा करेंगे.

Corona News
ऋषिकेश में मरीजों को डायट की जानकारी.

अस्पताल को एम्बुलेंस की सौगात

रुद्रप्रयाग में हंस फाउंडेशन ने जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग को एक एंबुलेंस भेंट की है. अब जिला चिकित्सालय के पास दो एंबुलेंस हो चुकी है. ऐसे में अब गरीब मरीजों को इनका काफी लाभ मिलेगा और सही सयम पर उन्हें इलाज मिल सकेगा. डीएम वंदना सिंह ने एंबुलेंस हरी झंडी दिखाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया.

ऋषिकेश में मरीजों को डायट की जानकारी

ऋषिकेश एम्स में विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को संतुलित और पौष्टिक भोजन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गई. साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों को लाभदायक आहार के लिए जागरुक किया गया. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि भोजन एक बुनियादी जरूरत है और खाद्य सुरक्षा, पौष्टिक आहार की आवश्यकता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है.

रुद्रपुर/रुद्रप्रयाग/ऋषिकेश/रुड़की: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के दैनिक मामले थोड़े कम जरूर हुए हैं. लेकिन चिकित्सा विशेषज्ञ ने चेताया है कि दीपावली के दौरान इस महामारी के मामलों की संख्या फिर से बढ़ सकती है. रुद्रपुर के एसीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि आतिशबाजी के कारण दीपावली में प्रदूषण बढ़ता है. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग के लिए यह समय चुनौतिपूर्ण रहेगा. क्योंकि कोरोना के कारण संक्रमित मरीजों को सांस लेने में पहले ही समस्या पैदा हो रही है. ऐसे में दूषित वातावरण मरीजों की जान पर खतरा बन सकता है.

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था पहले से ही कर दी गई है. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जा रही है.

दीपावली में बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या.

उधमसिंह नगर जिले के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अविनाश खन्ना के मुताबिक रुद्रपुर के साथ ही जिले के अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन के सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की दिक्कत होती है तो वह अस्पताल से संपर्क कर सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली कम पटाखे जलाए ताकि कोरोना मरीजों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर के पास जंगल में लगी भीषण आग

गलत जानकारी दे रहे लोग

देहरादून के नोडल अधिकारी दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिदिन जो कोरोना पॉजिटिव केस आते हैं, उन लोगों के लिए dehradun.nic.in वेबसाइट बनाई गई है. इस वेबसाइट में होम आइसोलेशन का फार्म डाउनलोड कर भरने को कहा गया था.

लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि कई पॉजिटिव केस में मरीज अनुमति नहीं ले रहे हैं और अपने आप ही होम आइसोलेशन हो रहे है, साथ ही मरीजों द्वारा मोबाइल को भी बंद कर दिया जा रहा है. जिस कारण पीआरडी जवान और आशा वकर्स ऐसे लोगों को ट्रेस नहीं कर पा रही हैं.

उर्स में शामिल होंगे सीमित जायरीन

रुड़की के पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. उर्स की रस्मों को अनलॉक 5 की गाइडलाइन के हिसाब से ही पूरा कराने की तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन का कहना है कि जो जायरीन जियारत के लिए आएंगे, उनको सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा.

Corona News
रुद्रप्रयाग को एम्बुलेंस की सौगात.

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया की सिमित संख्या में ही जायरीन एक साथ जियारत कर सकेंगे. आम तौर पर हजारों की संख्या में लोग जियारत करने के लिए आते है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते चालीस से पचास लोग ही आ सकेंगे और सांकेतिक रूप से ही रस्मों को अदा करेंगे.

Corona News
ऋषिकेश में मरीजों को डायट की जानकारी.

अस्पताल को एम्बुलेंस की सौगात

रुद्रप्रयाग में हंस फाउंडेशन ने जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग को एक एंबुलेंस भेंट की है. अब जिला चिकित्सालय के पास दो एंबुलेंस हो चुकी है. ऐसे में अब गरीब मरीजों को इनका काफी लाभ मिलेगा और सही सयम पर उन्हें इलाज मिल सकेगा. डीएम वंदना सिंह ने एंबुलेंस हरी झंडी दिखाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया.

ऋषिकेश में मरीजों को डायट की जानकारी

ऋषिकेश एम्स में विशेषज्ञों द्वारा मरीजों को संतुलित और पौष्टिक भोजन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी गई. साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों को लाभदायक आहार के लिए जागरुक किया गया. एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि भोजन एक बुनियादी जरूरत है और खाद्य सुरक्षा, पौष्टिक आहार की आवश्यकता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.