काशीपुर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. काशीपुर में क्वारंटाइन सेंटर की ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को रुद्रपुर के कोविड-19 केयर सेंटर भेजा गया है.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के सैंपल 20 और 21 जून को लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. जिनमें दो महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. दोनों महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी बाजपुर रोड स्थित क्वारंटाइन सेंटर में लगी हुई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 पहुंची, अब तक 37 की मौत
पुलिसकर्मियों के अलावा जिन सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. उसमें से एक महिला की उम्र 50 साल है, जो बीती 19 जून को दिल्ली से आई थी. अन्य मरीज मोहल्ला अल्ली खां और प्रकाश सिटी कॉलोनी के हैं, जो हाल में ही बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आए थे.