ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पति से मारपीट कर नवविवाहिता को किया अगवा, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर में पति के संग ससुराल से अपने मायके रुद्रपुर लौट रही नवविवाहिता को कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. पति के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

rudrapur
नवविवाहिता को किया अगवाय
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 10:28 AM IST

रुद्रपुर: पति के संग ससुराल से अपने मायके रुद्रपुर लौट रही नवविवाहिता को कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. इस दौरान पति के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए भूरारानी निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू का विवाह 18 जुलाई को ग्राम बलखेड़ा, जिला रामपुर निवासी लक्ष्मण के साथ किया था. शुक्रवार शाम को उसकी बेटी दमाद के साथ बाइक से भूरारानी अपने मायके आ रही थी. इसी बीच भूरारानी मोड पर बिंदूखेड़ा निवासी गुरुदास व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान उन्होंने उसके दामाद लक्ष्मण की जमकर पिटाई भी की. पिटाई के दौरान वह घायल हो गया.

इसके बाद बदमाश कार से उसकी बेटी को अगवा कर ले गए. जिसके काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. सिकंदर पासवान ने पुलिस को तहरीर सौंप बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुदास और दो-तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित

कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: पति के संग ससुराल से अपने मायके रुद्रपुर लौट रही नवविवाहिता को कार सवार कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. इस दौरान पति के द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए भूरारानी निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि उसकी बेटी खुशबू का विवाह 18 जुलाई को ग्राम बलखेड़ा, जिला रामपुर निवासी लक्ष्मण के साथ किया था. शुक्रवार शाम को उसकी बेटी दमाद के साथ बाइक से भूरारानी अपने मायके आ रही थी. इसी बीच भूरारानी मोड पर बिंदूखेड़ा निवासी गुरुदास व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरान उन्होंने उसके दामाद लक्ष्मण की जमकर पिटाई भी की. पिटाई के दौरान वह घायल हो गया.

इसके बाद बदमाश कार से उसकी बेटी को अगवा कर ले गए. जिसके काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. सिकंदर पासवान ने पुलिस को तहरीर सौंप बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुदास और दो-तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें: उत्तराखंड: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 105 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित

कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.