काशीपुर: तीन महीने पहले ही नाजिया और राशिद ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था. नाजिया के परिवार को उनकी मर्जी के खिलाफ शादी पसंद नहीं थी. दो दिन पहले ही नाजिया के पिता ने राशिद के पिता से दोनों को बुलाकर बातचीत से बात हल करने की बात कही थी. सोमवार शाम दवा लेकर घर लौटते समय रास्ते में ही नाजिया के पिता मुजम्मिल और भाई ने दोनों को गोली मार दी. दोनों की मौत हो गई.
बातचीत करने का वादा करके दिया धोखा
दरअसल काशीपुर के मोहल्ला अली खां के रहने वाले राशिद पुत्र कमरुद्दीन ने अपने पड़ोस की ही रहने वाली नाजिया उर्फ मुन्नी पुत्री मुजम्मिल से तकरीबन 3 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था. तभी से ही राशिद और नाजिया फरार थे. दो दिन पूर्व ही दोनों को नाजिया के पिता मुजम्मिल ने राशिद के पिता कमरुद्दीन से बातचीत से हल निकालने की बात कहकर बुलवा लिया था. सोमवार शाम जब नाजिया और राशिद दवा लेकर अपने घर आ रहे थे कि घर के पास ही में बैठे मुजम्मिल और उसके बेटे ने दोनों को गोली मार दी. राशिद और नाजिया दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: सेल टैक्स विभाग ने पकड़ी 20 करोड़ रुपए की GST चोरी
घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दोनों के शवों को राजकीय चिकित्सालय ले आए जहां से शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटनास्थल के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जल्दी होगी गिरफ्तारी- एसएसपी
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मृतका के पिता का नाम सामने आ रहा है जोकि इस शादी से खुश नहीं थे. घटना के बाद मौके से फरार मृतका के पिता और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगा दी गईं हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
टायर के शोरूम में काम करता था राशिद
राशिद बाजपुर रोड पर एक टायर के शोरूम में काम करता था. नाजिया 12वीं पास करने के बाद घर पर ही रहती थी. तीन महीने पहले दोनों घर से भाग गए और प्रेम विवाह कर लिया. नाजिया के घरवालों को उसका इस तरह भागकर प्रेम विवाह करना पसंद नहीं आया. दो दिन पहले ही नाजिया के पिता के बातचीत करने के वादे के बाद नव विवाहित घर लौटे थे. एसएसपी के अनुसार नाजिया और राशिद दवाई लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान नाजिया के पिता और भाई ने दोनों को गोली मार दी.