सितारगंजः विकासखंड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को खंड विकास अधिकारी ने शपथ दिलाई. इस दौरान सभी नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने ग्रामसभा में विकास करने का संकल्प लिया.
वहीं, पंचायत चुनाव में 21 अक्टूबर को मतगणना होने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक माह से अधिक समय के बाद बुधवार को शपथ समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःथराली: ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, 173 में से मात्र 48 ग्राम पंचायतें ही अस्तित्व में
सितारगंज विकासखंड में 74 ग्राम सभाएं हैं. लेकिन विकासखंड में 47 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई है. खंड विकास अधिकारी हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि ब्लॉक की 5 ग्राम सभाओं में नामांकन ना होने की वजह से चुनाव नहीं हुआ है. इसके अलावा 22 ग्राम सभा में पूर्व सदस्यों के अभाव में शपथ नहीं हो पायी है. ऐसे में 47 ग्राम सभाओं के प्रधानों को शपथ दिलाई गई है.