बाजपुर: उधम सिंह नगर में फर्जी अस्पतालों का बोलबाला है. एक सप्ताह पूर्व ही सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल ने 2 अस्पताल सीज किए थे. अब फिर एक नवजात शिशु की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बाजपुर के ग्राम केशोवाला निवासी अर्जुन अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मी को डिलीवरी करवाने के लिए जीवनदीप अस्पताल में लाए थे.
अस्पताल प्रबंधन ने बिना महिला चिकित्सक के गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया. इसके बाद अस्पताल की एक नर्स रूबी ने बिना महिला चिकित्सक के महिला की डिलीवरी करा दी. डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने जीवनदीप अस्पताल के खिलाफ पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र गौरव मौके पर पहुंच गए. देवेंद्र गौरव ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों से वार्ता की.
यह भी पढ़ें-रामनगर के रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय में जल्द खुलेगा जन औषधि केंद्र
महिला के परिजनों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखने के बाद अस्पताल में मौजूद नर्स रूबी ने गर्भ में पल रहे बच्चे के उल्टा होने की बात कही थी. महिला चिकित्सक के कुछ देर में आने की बात कही जा रही थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला चिकित्सक के ना आने के बाद रूबी ने खुद ही डिलीवरी करवा दी, जिससे नवजात शिशु की मौत हो गई.
एसएसआई देवेंद्र गौरव ने कहा कि पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तरफ से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.