ETV Bharat / state

खटीमा: नेपाली आर्मी ने गांव में फंसे लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू - Nepali citizen rescue

नेपाल के खालमा गांव में फंसे नेपाली नागरिकों को नेपाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू किया गया. पांच लोग बीते दिनों से गांव में ही फंसे हुए थे.

Khatima
नेपाली आर्मी ने फंसे लोगों को किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:03 AM IST

खटीमा: टनकपुर से लगे भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के खालमा गांव में फंसे नेपाली नागरिकों को नेपाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है. बीते दिनों भारी बारिश से नेपाल सीमा पर भी आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. बीते दिन भारत नेपाल सीमा के खालमा गांव में काली नदी के जलस्तर बढ़ने से लोग फंस गए थे. नेपाल की आर्मी ने हेलीकॉप्टर की सहायता से सभी नागरिकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

बता दें कि 18 और 19 अक्टूबर की भारी बारिश ने जहां टनकपुर सहित समूच उत्तराखंड में तबाही लाकर रख दी, वहीं इससे पड़ोसी देश नेपाल भी आपदा से अछूता नहीं रहा. महाकाली नदी के नजदीक बसने वाले खालमा गांव भी बाढ़ के चलते तबाह हो गया. लोगों ने समय रहते गांव को छोड़कर अपनी जान बचायी, लेकिन इस दौरान पांच नेपाली नागरिक गांव में ही फंस गए.

नेपाली आर्मी ने गांव में फंसे लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू.

पढ़ें-दारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से ये लोग पानी के बीचों बीच घिर गये. नेपाली नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर नेपाल सरकार ने आर्मी के हेलीकॉप्टर की सहायता से अपने पांचों नागरिकों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस पूरे रेस्क्यू में नेपाली आर्मी के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार नेपाल आर्मी पांचों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित एयर लिफ्ट करने में कामयाब रही. बता दें कि शारदा नदी को ही नेपाल के नागरिक महाकाली नदी कहते हैं.

खटीमा: टनकपुर से लगे भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के खालमा गांव में फंसे नेपाली नागरिकों को नेपाल आर्मी द्वारा रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है. बीते दिनों भारी बारिश से नेपाल सीमा पर भी आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. बीते दिन भारत नेपाल सीमा के खालमा गांव में काली नदी के जलस्तर बढ़ने से लोग फंस गए थे. नेपाल की आर्मी ने हेलीकॉप्टर की सहायता से सभी नागरिकों का सुरक्षित रेस्क्यू किया.

बता दें कि 18 और 19 अक्टूबर की भारी बारिश ने जहां टनकपुर सहित समूच उत्तराखंड में तबाही लाकर रख दी, वहीं इससे पड़ोसी देश नेपाल भी आपदा से अछूता नहीं रहा. महाकाली नदी के नजदीक बसने वाले खालमा गांव भी बाढ़ के चलते तबाह हो गया. लोगों ने समय रहते गांव को छोड़कर अपनी जान बचायी, लेकिन इस दौरान पांच नेपाली नागरिक गांव में ही फंस गए.

नेपाली आर्मी ने गांव में फंसे लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू.

पढ़ें-दारमा-व्यास घाटी में फंसे सैलानियों को सेना ने चिनूक से किया रेस्क्यू, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

काली नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से ये लोग पानी के बीचों बीच घिर गये. नेपाली नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर नेपाल सरकार ने आर्मी के हेलीकॉप्टर की सहायता से अपने पांचों नागरिकों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस पूरे रेस्क्यू में नेपाली आर्मी के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार नेपाल आर्मी पांचों नेपाली नागरिकों को सुरक्षित एयर लिफ्ट करने में कामयाब रही. बता दें कि शारदा नदी को ही नेपाल के नागरिक महाकाली नदी कहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.