रुद्रपुर: कोतवाली के रम्पुरा इलाके में एक शख्स को अपने शादी का निमंत्रण पड़ोसी को नहीं देना महंगा पड़ गया. शादी का कार्ड ना दिए जाने से नाराज पड़ोसी युवक ने दूल्हे की डंडों से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ये भी पढ़ें: 260 रुपए के लिए स्कूल प्रशासन की गुंडई, स्कूल के रजिस्टर से बच्चे का नाम हटाया
बताया जा रहा है कि बीते 10 नवंबर को रुद्रपुर कोतवाली के रम्पुरा के वॉर्ड-21 के प्रमोद दिवाकर की शादी थी. शादी में आरोपी पड़ोसी युवक गौरव गुप्ता को निमंत्रण नहीं दिया गया था. मंगलवार को शराब के नशे में आरोपी युवक प्रमोद की दुकान पर पहुंचा और उसकी जमकर डंडों से पिटाई की. मारपीट की घटना में प्रमोद के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के बाद उत्तराखंड पुलिस सतर्क, सभी 13 जिलों में अलर्ट जारी
पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.