काशीपुर: दमकल विभाग के कार्यालय काशीपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया. इस मौके पर 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई के बंदरगाह में पानी के जहाज में अचानक लगी आग को बुझाते समय शहीद हुए 66 दमकल कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा अग्नि से बचने के उपाय बताने हेतु यह दिवस प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को मनाया जाता है.
गौरतलब है कि, सन् 1944 में आज के दिन मुंबई बंदरगाह में फोर्ट्सटीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गांठ, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, अचानक आग लग गई. आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
पढ़ें- महिला कांस्टेबल ने कैंसिल की अपनी शादी, निभा रही अपना फर्ज
इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी हंसदास सागर और अन्य अग्निशमन कर्मियों ने शहीद हुए 66 दमकल कर्मियों को याद किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई.