ETV Bharat / state

नारकोटिक्स का अभियुक्त शाहनवाज अल्मोड़ा पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार, पेशी पर ले जाते समय की घटना

अल्मोड़ा पुलिस की कस्टडी से नारकोटिक्स मामले का एक अभियुक्त फरार हो गया है. अल्मोड़ा पुलिस शाहनवाज नाम के इस अभियुक्त को पेशी पर बिजनौर ले जा रही थी. काशीपुर में शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

kashipur news
काशीपुर समाचार
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 7:57 AM IST

NDPS एक्ट का आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार

काशीपुर: अल्मोड़ा से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. काशीपुर कोतवाली में फिलहाल मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

नारकोटिक्स के अभियुक्त को ले जा रहे पेशी पर: दरअसल अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पोस्ट पखनपुर, नगीना जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ और चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन संख्या यूके07 जीए 2770 द्वारा थाना भतौरजाखान, जनपद अल्मोड़ा से पेशी हेतु बिजनौर ले जा रहे थे.

अभियुक्त शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार: जब वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित होटल प्रेमदीप के पास पहुंचे तो अभियुक्त ने कहा कि मुझे लघुशंका करने जाना है. इस कार्य के लिए अभियुक्त को जैसे ही कर्मचारी द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तो अभियुक्त शाहनवाज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद व सूरज नाथ को धक्का देकर मय हथकड़ी और रस्सा के भाग गया. काफी दूर तक अभियुक्त का पीछा किया गया, किन्तु अत्यधिक बारिश व झाड़ियां होने के कारण अभियुक्त शाहनवाज मिल नहीं सका और फरार हो गया. पुलिस ने एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सरगर्मी से फरार अभियुक्त शाहनवाज की तलाश कर रही है. उसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि वो शाहनवाज को ढूंढ लेगी.
ये भी पढ़ें: दून में हरियाणा पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार, पानी को बनाया 'हथियार', SI और सिपाही पर मुकदमा दर्ज

NDPS एक्ट का आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार

काशीपुर: अल्मोड़ा से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. काशीपुर कोतवाली में फिलहाल मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

नारकोटिक्स के अभियुक्त को ले जा रहे पेशी पर: दरअसल अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शाहनवाज अहमद पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, पोस्ट पखनपुर, नगीना जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ और चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन संख्या यूके07 जीए 2770 द्वारा थाना भतौरजाखान, जनपद अल्मोड़ा से पेशी हेतु बिजनौर ले जा रहे थे.

अभियुक्त शाहनवाज पुलिस को चकमा देकर फरार: जब वह काशीपुर में रामनगर रोड स्थित होटल प्रेमदीप के पास पहुंचे तो अभियुक्त ने कहा कि मुझे लघुशंका करने जाना है. इस कार्य के लिए अभियुक्त को जैसे ही कर्मचारी द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तो अभियुक्त शाहनवाज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद व सूरज नाथ को धक्का देकर मय हथकड़ी और रस्सा के भाग गया. काफी दूर तक अभियुक्त का पीछा किया गया, किन्तु अत्यधिक बारिश व झाड़ियां होने के कारण अभियुक्त शाहनवाज मिल नहीं सका और फरार हो गया. पुलिस ने एएसआई दयान दत्त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सरगर्मी से फरार अभियुक्त शाहनवाज की तलाश कर रही है. उसके छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि वो शाहनवाज को ढूंढ लेगी.
ये भी पढ़ें: दून में हरियाणा पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार, पानी को बनाया 'हथियार', SI और सिपाही पर मुकदमा दर्ज

Last Updated : Jun 21, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.