रुद्रपुर: श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर रुद्रपुर में नगर कीर्तन का भव्य आयोजन किया (Grand event of Nagar Kirtan in Rudrapur) गया. इस दौरान सैंकड़ों सिख समाज के लोग और स्कूली बच्चों ने नगर कीर्तन में शामिल हुए. नगर कीर्तन में सबसे आगे पारंपरिक वेशभूषा में सेवादार निशान साहिब लेकर चल रहे थे, जिसके पीछे पांच प्यारे चल रहे थे. जिनका मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
नगर कीर्तन में आकर्षक झांकियां निकाली गयी. वहीं, गतका पार्टी और बच्चों द्वारा प्रस्तुत पीटी शो आकर्षण का केंद्र रहा. नगर कीर्तन श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल से दोपहर अरदास करने के पश्चात शुरू हुआ. प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने भी नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया. उनको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व स्कूल प्रबंधन द्वारा सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: शीतकाल के लिए कल बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट
नगर कीर्तन में सबसे आगे पारंपरिक वेशभूषा में सेवादार निशान साहिब लेकर चल रहा था. जिसके पीछे पांच प्यारे चल रहे थे. जिनका मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया. नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष शबद कीर्तन करते हुए गुरू की महिमा का गुणगान करते चल रहे थे. नगर कीर्तन में फूल मालाओं से सुसज्जित पालकी चल रही थी, जिसमें श्री गुरुग्रंथ साहिब को विराजमान किया गया था.
पालकी के आगे भारी संख्या में श्रद्धालु झाड़ू लगाते और पानी छिड़कते चल रहे थे. नगर कीर्तन का मार्ग में अनेक स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. नगर कीर्तन श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार स्थित गुरुद्वारे में जाकर संपन्न हुआ.