रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. शव को धारदार हथियार से गोदा है. पुलिस ने मृतक की पहचान खतौली के अशोक कुमार के रूप में की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने चार टीम गठन कर जांच शुरू कर दी है.
रुद्रपुर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बरा में गुरुवार सुबह मंदिर के पास झाड़ियों में एक शव मिला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी राजेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के शरीर में धारदार हथियार से घाव के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ेंः STF के हत्थे चढ़े तीन साइबर ठग, मुद्रा लोन के नाम पर करते थे ठगी, देशभर में फैला है नेटवर्क
मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश खतौली निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, मृतक बुधवार रात अपनी बुआ के बेटे की शादी में आया हुआ था. परिजनों से जानकारी ली जा रही है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.