काशीपुर: सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया है. इस दौरान 19 दुकानों के चालान काटे गए. साथ ही उनसे हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. नगर निगम द्वारा देर शाम की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
काशीपुर में पॉलीथिन का उपयोग रुकने का नाम नहीं ले रहा है. धड़ल्ले से पॉलीथिन और डिस्पोजल बेचे जा रहे हैं. वहीं, नगर निगम समय-समय पर इसके खिलाफ अभियान चलाता रहा है. इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त एल एम मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया.
सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 19 दुकानों के चालान काटे गए. साथ ही उनसे 5950 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान की शुरुआत नगर निगम से की गई है, जोकि नई सब्जी मंडी, तहसील रोड, जेल रोड, रतन सिनेमा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए वापस नगर निगम पर आकर समाप्त हुआ.