खटीमा: उधम सिंह नगर के सितारगंज-सिडकुल मार्ग की स्थिति इन दिनों बदहाल बनी हुई है. जिसको लेकर सितारगंज नगर पालिका के चेयरमैन हरीश दुबे और पूर्व विधायक नारायण पाल अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक सिडकुल मार्ग का पुनर्निर्माण और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाए जाता तब तक वो अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे.
सितारगंज से सिडकुल तक करीब 12 किलोमीटर मार्ग पर गड्ढे लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. जिसके चलते रोज सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिससे मार्ग आज तक दुरुस्त नहीं हो पाया है.
सितारगंज चेयरमैन हरीश दुबे और पूर्व विधायक रहे नारायण पाल सिडकुल मार्ग के पुनर्निर्माण और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: जल सैलाब में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट बर्बाद, जानिए प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी
सितारगंज चेयरमैन हरीश दुबे का कहना है कि सिडकुल सड़क मार्ग की मरम्मत को लेकर पिछले 2 सालों में कई गैर राजनीतिक संगठन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अभी तक मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है. वर्तमान ये मार्ग काफी बदहाल स्थिति में है. इस मार्ग से भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे इस मार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. अनशनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं करता तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.