काशीपुर: कोरोना वायरस के संकट की घड़ी में लॉकडाउन को लेकर मजदूर वर्ग काफी परेशानी में अपना जीवन यापन कर रहा है. यही कारण है कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए निशुल्क राशन का वितरण भी कर रही है. फिर भी गरीब और बेसहारा लोगों को राशन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
नगर निगम के पार्षदों और शिक्षकों के द्वारा सर्वे कार्य में की गई गड़बड़ी के बाद अब नगर निगम कर्मियों को इसमें लगाया गया है, जिससे कि जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा सके.
बता दें, गरीब लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार राशन किट उपलब्ध करा रही है. लेकिन राशन वितरण प्रणाली में पहले पार्षदों ने और उसके बाद सर्वे कार्य में लगाए गए शिक्षकों ने धांधली करते हुए अपने करीबी लोगों को राशन उपलब्ध करा दिया. जिसके चलते जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है.
पढ़े- लॉकडाउन में रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर तोड़ते थे दुकानों के ताले, गिरफ्तार
वहीं, काशीपुर के वार्ड नंबर 19 के लोग पार्षद और नगर निगम मेयर से राशन उपलब्ध कराने के लिए कई बार कह चुके हैं, लेकिन उन्हें मात्र आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ. वहीं, नगर आयुक्त ने आज नगर निगम के सभागार में सर्वे कार्य में लगे नगर निगम कर्मियों को शिक्षकों द्वारा किए गए सर्वे और राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन पा चुके लोगों की लिस्ट मिलान करने के निर्देश दिए, जिससे छूटे हुए लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा सके.