खटीमा: नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने 2 माह की वेतन, बिना नोटिस दिए 3 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन नगर पालिका परिसर में किया.
पढ़ें: 22 मार्च को मदन कौशिक का बागेश्वर दौरा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश
नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों ने वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित नगर पालिका सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें विगत दो माह से वेतन नहीं दिया गया है. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और नगर पालिका चेयरमैन अपनी मनमानी किए जा रहे है.
उनके तीन कर्मचारियों को बिना कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया है. साथ ही बार-बार वार्ता में आश्वासन देने के बावजूद भी मृतक आश्रितों को अभी तक नौकरी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा है कि नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करेंगे तो उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ेगा.