काशीपुर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi Jahangirpuri Violence), मध्यप्रदेश के खरगोन और उत्तराखंड के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुए पथराव पर बड़ा बयान दिया गया है. उन्होंने ऐसा करने वालों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल करार दिया है.
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पथराव करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, जो एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश में किस तरह अशांति रहे. इसलिए जब भी उन्हें देश में भ्रम फैलाने का और भ्रम के जरिए भय फैलाने का अवसर मिलता है, वह यह करते हैं. दरअसल, नरोत्तम मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में आए थे. कार्यक्रम में वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ काशीपुर पहुंचे थे.
पढ़ें- फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली में जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी होने से हिंसा भड़क उठी. इसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में 21 से ज्यादा गिफ्तारी हो चुकी हैं.