काशीपुर: सांसद अजय भट्ट ने आज काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल गेस्ट हाउस में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. साथ ही बैठक में कोरोना महामारी के दौरान उनके सामने आ रही परेशानियों और जनता को मिलने वाली सहूलियत के बारे में चर्चा की.
बता दें, कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से काशीपुर से दूर रहे सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर के विकास कार्यों को गति दिए जाने की बात कही. बैठक के दौरान सांसद अजय भट्ट ने राशन वितरण प्रणाली, पीपीई किट, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की. अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अधिकारी भी मुस्तैदी के साथ कोरोना की लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं.
अजय भट्ट ने बताया कि काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर विगत लंबे समय से रुका हुआ है, जिसको कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जनता को कोरोना महामारी से लंबे समय तक जूझना पड़ेगा, जिसके लिए डब्ल्यूएचओ ने भी अपना फरमान जारी कर दिया है. उन्होंने काशीपुर के सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ही एंबुलेंस की कमी को पूरा करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- ऋषिकेश AIIMS से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य डिस्चार्ज
काशीपुर तहसील में विगत 3 वर्षों से लंबित पड़े करीब 12 सौ दाखिल खारिज पर सांसद ने चिंता व्यक्त करते हुए जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.