रुद्रपुर/काशीपुर: नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने आज जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने रुद्रपुर में जिला अस्पताल को कोरोना वैक्सीन के परिवहन के लिए सांसद निधि से आइसोलेट वैन भी समर्पित की.
सबसे पहले अजय भट्ट ने सूरजमल आयुर्वेदिक कॉलेज में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद वह ईएसआई अस्पताल रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कोविड केयर सेंटर बनाये जाने की चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद सांसद जिंजर होटल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर पहुंचे. फिर उन्होंने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया.
समर्पित की आइसोलेट कोविड वैन
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने सांसद निधि से क्रय की गयी आइसोलेटेड कोविड वैक्सीन वैन को अस्पताल को समर्पित किया. पूरी तरह से वातानुकूलित इस वैन का उपयोग आगामी एक मई से शुरू होने जा रहे वृहद टीकाकरण अभियान के दौरान किया जाएगा.
काशीपुर में भी किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के बाद सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर में होटल हैवन और आनंनद में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया. जिले में कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सांसद भट्ट ने कहा कि जो भी कोविड सेंटर हैं, उनमें आवश्यक दवाईयों और चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही बिजली, पानी, भोजन और सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखें. जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने सांसद निधि से क्रय की गयी आइसोलेटेड कोविड वैक्सीन वैन को अस्पताल को समर्पित किया. पूरी तरह से वातानुकूलित इस वैन का उपयोग आगामी एक मई से शुरू होने जा रहे वृहद टीकाकरण अभियान के दौरान किया जाएगा.
पढे़ं- कोरोना के हालात पर CM ने की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
काशीपुर में भी किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के बाद सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर में होटल हैवन और आनंनद में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण भी किया. जिले में कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में उपचार में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सांसद भट्ट ने कहा कि जो भी कोविड सेंटर हैं, उनमें आवश्यक दवाईयों और चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही बिजली, पानी, भोजन और सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखें.