गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित दिनेशपुर क्षेत्र में मां-बेटे की कोरोना जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज कर सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि बेटा हाल ही में मुंबई से देहरादून पहुंचा, जहां से वह अपने घर दिनेशपुर लौटा. प्रशासन ने उसे और उसकी मां को पंतनगर के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था.
जानकारी के मुताबिक, मां-बेटे मुंबई से देहरादून पहुंचे हैं. वहां से दोनों ट्रेन में सवार होकर रुद्रपुर पहुंचे और फिर निजी वाहन से 1 जुलाई को दिनेशपुर पहुंचे थे. अगले ही दिन दोनों को पंतनगर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे. अब दोनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि प्रशासन की ओर से पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मसूरी: किमाड़ी मार्ग में पैराफिट न होने से जान जोखिम में, हादसे कर रहे तस्दीक
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ फार्मासिस्ट आतिश कुमार ने बताया कि लड़का मुंबई में काम करता था. 1 जुलाई को मुंबई से दिनेशपुर आया था. 2 जुलाई को मां-बेटे दोनों को पंतनगर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया था. दोनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. ये दोनों दिनेशपुर के वॉर्ड नंबर-4 में एक किराए के मकान में रह रहे थे, जिस गली में ये दोनो रह रहे थे, उस पूरी गली के लोगों का भी सैंपल लिया जाएगा.