ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले 50% लोगों ने जमा कराए लाइसेंसी असलहे, पुलिस कर रही ये काम - काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से काशीपुर और आसपास के लाइसेंसधारी 50 फीसदी लोगों ने अपने असलहे जमा करा दिए हैं. अभी भी 2,481 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा होने बाकी हैं.

licensed arms holders deposited arm
लोगों ने जमा कराए लाइसेंसी असलहे
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:26 PM IST

काशीपुरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक आ रहा है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहां जोर शोर से प्रचार प्रसार जारी है तो वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत पुलिस विभाग ने लाइसेंसी शस्त्रधारकों से अपने शस्त्र जमा कराने की अपील की गई है. पुलिस की अपील को लोग मान भी रहे हैं. यही वजह है कि काशीपुर और आसपास के थाना कोतवाली क्षेत्रों में निवास करने वाले 50% लाइसेंसी असलहा धारकों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं.

बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर और आसपास के थाना और कोतवाली क्षेत्रों में लाइसेंसी असलहा धारकों से अपने असलहों को चुनाव संपन्न होने तक जमा करवाने की अपील की जा रही है. जिसके लिए पुलिस लगातार अपने क्षेत्रों में मुनादी और बैठक कर रही है. काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा और गदरपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस की इस अपील का खासा असर भी देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने असलहे जमा (kashipur people deposited arms) करा दिए हैं.

जानकारी देते काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील

काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह (Kashipur SP Chandramohan Singh) की मानें तो जसपुर में 466 में से 308, कुंडा थाना में 352 में से 186, काशीपुर कोतवाली में 1683 में से 611, आईटीआई थाने में 515 में से 301, बाजपुर कोतवाली में 1219 में से 926, केलाखेड़ा थाने में 386 में से 279 और गदरपुर थाने में कुल 670 में से 199 लाइसेंसी असलहा धारकों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं. कुल मिलाकर 7 कोतवाली और थाना क्षेत्रों में कुल 5291 लाइसेंसी असलहा धारकों में से 2810 लोगों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं. जबकि, अभी 2481 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा होने बाकी हैं.

काशीपुरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक आ रहा है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. जहां जोर शोर से प्रचार प्रसार जारी है तो वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत पुलिस विभाग ने लाइसेंसी शस्त्रधारकों से अपने शस्त्र जमा कराने की अपील की गई है. पुलिस की अपील को लोग मान भी रहे हैं. यही वजह है कि काशीपुर और आसपास के थाना कोतवाली क्षेत्रों में निवास करने वाले 50% लाइसेंसी असलहा धारकों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं.

बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर और आसपास के थाना और कोतवाली क्षेत्रों में लाइसेंसी असलहा धारकों से अपने असलहों को चुनाव संपन्न होने तक जमा करवाने की अपील की जा रही है. जिसके लिए पुलिस लगातार अपने क्षेत्रों में मुनादी और बैठक कर रही है. काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, केलाखेड़ा और गदरपुर थाना क्षेत्रों में पुलिस की इस अपील का खासा असर भी देखने को मिल रहा है. इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लाइसेंसी शस्त्रधारकों में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने असलहे जमा (kashipur people deposited arms) करा दिए हैं.

जानकारी देते काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडियत बचाओ अभियान में झूमे हरीश रावत, माया उपाध्याय ने भी की संस्कृति बचाने की अपील

काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह (Kashipur SP Chandramohan Singh) की मानें तो जसपुर में 466 में से 308, कुंडा थाना में 352 में से 186, काशीपुर कोतवाली में 1683 में से 611, आईटीआई थाने में 515 में से 301, बाजपुर कोतवाली में 1219 में से 926, केलाखेड़ा थाने में 386 में से 279 और गदरपुर थाने में कुल 670 में से 199 लाइसेंसी असलहा धारकों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं. कुल मिलाकर 7 कोतवाली और थाना क्षेत्रों में कुल 5291 लाइसेंसी असलहा धारकों में से 2810 लोगों ने अपने असलहे जमा करवा दिए हैं. जबकि, अभी 2481 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा होने बाकी हैं.

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.