काशीपुर: बासफोड़ान चौकी के पास बाइक सवार नाबालिगों ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसे अगवा करने का प्रयास किया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया. वहीं, पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों को पकड़ कर छोड़ने का आरोप लगाया है. सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं. साथ ही युवती ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आत्महत्या करने तक की बात कही है.
युवती लगभग 6 सालों से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही है. पुलिस को तहरीर में युवती ने बताया कि रविवार शाम ब्यूटी पार्लर में काम के बाद अपने घर लौट रही थी कि मंझरा रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने महाराणा प्रताप चौक से उस पर अश्लील कमेंट करते हुए उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: अटल आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े में बड़ी कार्रवाई, डॉक्टर समेत 2 संचालकों पर केस
युवती बांसफोड़ान पुलिस चौकी के पास पहुंची तो उन्होंने उसे बाइक पर जबरन बैठाने की कोशिश की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया. किसी तरह से वो उनके चंगुल से खुद को बचा पाई. पीड़िता ने मामले की सूचना बासफोड़ान पुलिस चौकी में दी.
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि पुलिस को तहरीर दिए जाने के बाद भी अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर बाद में छोड़ दिया. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है.