उधम सिंह नगर: जिले में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक भाई पर अपने ही मामा की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जिले के कोतवाली बाजपुर में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. दरअसल, कोतवाली में एक पिता अपनी 11 साल की बेटी के साथ दुराचार होने की तहरीर देने पहुंचा. पुलिस को तहरीर देते हुए पिता ने बताया कि कुछ दिनों के लिए वह अपनी बेटी को अपनी बहन के लड़के के साथ छोड़कर बाहर गया हुआ था. जहां लड़के ने उसकी लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें- बिजली की फिजूलखर्ची कर अधिकारी ही लगा रहे ऊर्जा विभाग को चूना
पिता ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर वह वापस लौटे तो बच्ची ने आपबीती बताई. जिसके बाद पिता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है.