काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते गरीब, असहाय और मज़दूर लोगों के परिवारों के सामने भूखा रहने की नौबत न आए इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता मोदी रसोई के माध्यम से खाने के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं.
आपको बता दें कि काशीपुर में अब तक पुलिस, सामाजिक संस्थाएं आदि गरीब लोगों को रोजाना भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर शुरू की गई मोदी रसोई की शुरुआत काशीपुर में भी की गई है. वहीं, दूसरी तरफ काशीपुर में पंजाबी सभा के उद्यमियों तथा अन्य समाजसेवियों की तरफ से भी गरीब, असहाय और मजबूर मजदूरों के परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
पढ़े- कोरोना : प्रधानमंत्री राहत कोष में पतंजलि ने दिए ₹25 करोड़, योगगुरु रामदेव ने की घोषणा
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशन पर यह रसोई तैयार की गई है. आज से शुरू हुई मोदी रसोई में पका भोजन नगर में जाकर भाजपा कार्यकर्ता वितरित करेंगे.