खटीमा: 1 सितंबर 1994 को खटीमा गोलीकांड की होने वाली बरसी कार्यक्रम को लेकर स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने आज पुरानी तहसील परिसर का राज्य आंदोलनकारियों के साथ निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मौके पर बुलाकर एक सितंबर से पहले कार्यक्रम की पूरी तैयारियां करने निर्देश दिए.
ये भी पढ़े: गोपेश्वर में दूषित पेयजल की आपूर्ति, लोगों को सता रहा बीमारी का खतरा
वहीं, इस दौरान विधायक धामी ने कहा कि हर साल एक सितंबर 1994 गोली कांड की बरसी को खटीमा में पुरानी तहसील परिसर में मनाई जाती है. इसलिए आज हमने पुरानी तहसील परिसर का निरीक्षण कर नगर पालिका को कार्यक्रम के लिए इस परिसर को पूर्ण रूप से तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर साल की तरह इस साल भी खटीमा में राज्य आंदोलन में शहीद लोगों को यादकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन और नियमों का पालन किया जाएगा.