रुद्रपुर: भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण पर विधायक राजकुमार ठुकराल से दूरियां और शिलापट्ट में नाम न होना बीजेपी में आपसी मतभेद को प्रदर्शित कर रहा है. बीजेपी विधायक ने शिलापट्ट से नाम हटाए जाने को लेकर कुछ लोगों की साजिश की बात कही है. साथ ही शिलापट्ट में नाम न होना प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी बताया.
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य द्वारा प्रोटोकॉल को लेकर डीएम नीरज खैरवाल को फटकार लगाने की चर्चा अभी ठंडी भी नहीं हुई थी. वहीं, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल अपने ही पार्टी के मेयर और अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन न करने को साजिश बता रहे हैं.
दरअसल, नगर निगम रुद्रपुर द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का आदर्श कॉलोनी में अनावरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका अनावरण कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने किया. मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार भी मौजूद रहे, लेकिन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल नदारद रहे.
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर
जब इस बारे में विधायक राजकुमार ठुकराल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अगर कोई भी किसी भी विधानसभा में कार्यक्रम करने पहुंचता है तो प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम की अध्यक्षता उस क्षेत्र का विधायक करता है. प्रोटोकॉल के तहत भी विधानसभा में कोई भी कार्य का शुभारंभ किया जाता है तो उसमें उस क्षेत्र के विधायक का नाम शिलापट्ट पर होता है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत उनका नाम शिलापट्ट से हटाया गया है. उन्होंने नगर निगम चुनाव में जान हथेली पर रखकर चुनाव जिताया था, लेकिन अब कुछ लोग उनके साथ साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिलापट्ट से नाम तो हटा दिया लेकिन जनता के दिलों से किस तरह उनके नाम को मिटा पाएंगे.