खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद की नानकमत्ता विधानसभा सीट में आज क्षेत्रीय विधायक प्रेम सिंह राणा ने सितारगंज हाईवे से पीलीभीत रोड तक 1.32 किमी लंबी एक करोड़ तैतालीस लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. विधायक ने जून माह तक सड़क निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही.
कोरोना काल में जहां विकास कार्य पूरी तरीके से बंद थे, वहीं अनलॉक शुरू होने के बाद से राज्य सरकार द्वारा तेजी से विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में सितारगंज हाईवे से डिग्री कॉलेज होते हुए पीलीभीत रोड तक 1.32 किलोमीटर लंबी सड़क का नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ेंः स्मार्ट ग्राउंड में होगी 26 जनवरी की परेड, स्मार्ट सिटी के तहत संवर रहा मैदान
वहीं मीडिया से वार्ता में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने बताया कि 6 माह पूर्व यह सड़क स्वीकृत हो चुकी थी, लेकिन कई कारणों से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था. आज उन्होंने एक करोड़ तैतालीस लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्माणकारी संस्था को जून माह तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए हैं. गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता ना करने के भी निर्देश दिए हैं.