काशीपुरः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते रोज संसद में आम बजट पेश किया. जिसे लेकर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीमा ने बजट की सराहना करते हुए जनता और व्यापारियों के हित में बताया है.
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि हर बजट पेश होने से पहले देश के नागरिकों की नजर टैक्स में दी जाने वाली छूट पर रहती है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स में नए स्लैब लाकर लोगों को भारी राहत दी है. साथ ही इस बजट में व्यापारियों को टैक्स में भारी छूट दी गई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: लापता जवान के परिजनों को मिला जनता का साथ, सरकार से की खोजबीन की मांग
विधायक चीमा का कहना है कि जो बजट पेश किया गया है, वह देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी छोटे-छोटे बिंदुओं को लेकर लोगों को भ्रमित करने काम कर रही है, लेकिन देश की जनता सब जान चुकी है. उसका जवाब जनता आने वाले समय में कांग्रेस को देगी.