ETV Bharat / state

जल्द होगा किसानों के धान का बकाया भुगतान, CM के अस्वस्थ होने से लटका मामला

किसानों के धान का भुगतान न होने पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से बात की है. मगर, सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह भुगतान तत्काल संभव नहीं हो पाया है, जल्द ही इस मामले में दोबारा बात करेंगे.

Harbhajan Singh Cheema
जल्द होगा किसानों के धान का बकाया भुगतान
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:53 PM IST

काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किसानों के धान के बकाया भुगतान के लिए उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने कहा CM के स्वस्थ होते ही वे खुद उनसे मिलकर इस मामले पर बात करेंगे. साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के लिए गलत बताया है. वहीं, उन्होंने हाईकोर्ट से स्थानांतरण की बात एक बार फिर दोहराई है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी करने के सवाल पर विधायक चीमा बोले उन्होंने कभी भी दावेदारी नहीं की. उन्हें टिकट खुद ही मिल जाता है.

जल्द होगा किसानों के धान का बकाया भुगतान

काशीपुर रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के कृषि विश्वविद्यालय अनाज के उत्पादन में वृद्धि की दिशा में आशातीत भूमिका निभातें हैं. ऐसे में अगर हम इन विश्वविद्यालयों की भूमि ले लेंगे तो इसका खाद्य उत्पादन पर कुप्रभाव पड़ेगा. इससे पहले भी कृषि विश्वविद्यालयों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि नहीं ली जानी चाहिए. विधायक चीमा ने कहा कि रामनगर रोड स्थित नेपा (अब सिडकुल) की आठ सौ एकड़ से अधिक भूमि पर उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह यह मांग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

धान खरीद का सरकारी एजेंसियों द्वारा भुगतान अब तक न किये जाने पर विधायक चीमा ने कहा कि 55,000 कुंतल धान सरकार के गोदामों में जा चुका है. मगर इसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. विधायक चीमा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को यह मामला बताया गया है. जिस पर उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

विधायक चीमा ने कैबिनेट मंत्री से तत्काल भुगतान के लिए धन सिंह रावत से अनुरोध किया. मगर, सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह भुगतान तत्काल संभव नहीं हो पाया है. सीएम के स्वस्थ होते ही विधायक स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों के धान भुगतान को लेकर बात करेंगे.

काशीपुर: भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किसानों के धान के बकाया भुगतान के लिए उन्हें आश्वस्त किया. उन्होंने कहा CM के स्वस्थ होते ही वे खुद उनसे मिलकर इस मामले पर बात करेंगे. साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि का अधिग्रहण करने को किसानों के लिए गलत बताया है. वहीं, उन्होंने हाईकोर्ट से स्थानांतरण की बात एक बार फिर दोहराई है. आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी करने के सवाल पर विधायक चीमा बोले उन्होंने कभी भी दावेदारी नहीं की. उन्हें टिकट खुद ही मिल जाता है.

जल्द होगा किसानों के धान का बकाया भुगतान

काशीपुर रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के कृषि विश्वविद्यालय अनाज के उत्पादन में वृद्धि की दिशा में आशातीत भूमिका निभातें हैं. ऐसे में अगर हम इन विश्वविद्यालयों की भूमि ले लेंगे तो इसका खाद्य उत्पादन पर कुप्रभाव पड़ेगा. इससे पहले भी कृषि विश्वविद्यालयों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के लिए पंतनगर विश्विद्यालय की भूमि नहीं ली जानी चाहिए. विधायक चीमा ने कहा कि रामनगर रोड स्थित नेपा (अब सिडकुल) की आठ सौ एकड़ से अधिक भूमि पर उत्तराखंड हाईकोर्ट को स्थानांतरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह यह मांग कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां

धान खरीद का सरकारी एजेंसियों द्वारा भुगतान अब तक न किये जाने पर विधायक चीमा ने कहा कि 55,000 कुंतल धान सरकार के गोदामों में जा चुका है. मगर इसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. विधायक चीमा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को यह मामला बताया गया है. जिस पर उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की पूरी जानकारी ली है.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

विधायक चीमा ने कैबिनेट मंत्री से तत्काल भुगतान के लिए धन सिंह रावत से अनुरोध किया. मगर, सीएम के अस्वस्थ होने के कारण यह भुगतान तत्काल संभव नहीं हो पाया है. सीएम के स्वस्थ होते ही विधायक स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर किसानों के धान भुगतान को लेकर बात करेंगे.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.