रुद्रप्रयाग/उधम सिंह नगर: दो साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में लाने के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दो वर्ष के बच्चों को 7 बीमारियों से लड़ने के लिए टीके लगाए जाएंगे. ऐसी महिलाओं को भी टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारण से पहले टीके नहीं लगा पाई हैं. इस मिशन के तहत सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में इस योजना की विधिवत शुरुआत हुई.
बात अगर रुद्रप्रयाग जनपद की करें तो यहां क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी और डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.
पढ़ें-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसंबर से मार्च तक अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. अभियान के प्रथम चरण में दिसंबर माह में जनपद में 37 सत्रों में 52 बच्चों व 20 गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत सोमवार को पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण से वंचित 33 बच्चों व 15 गर्भवती महिलाओं, तीन दिसंबर को आठ सत्रों में नौ बच्चे व पांच गर्भवती महिलाएं, पांच दिसंबर को तीन सत्रों में चार बच्चे, 6 दिसंबर को दो सत्रों में तीन बच्चे, 9 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 10 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 12 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चे को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें-महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर
वहीं, उधम सिंह नगर में भी जिला अस्पताल में मिशन इन्द्रधनुष की विधिवत शुरुआत की गई. विधायक राजकुमार ठुकराल ने बच्चों को दवा की ड्रॉप पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया. अगले चार माह तक स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिले में इस योजना के तहत काम किया जाएगा. जिसमें जिले भर में 425 सेशन चलाये जाएंगे. महीने के पहले सोमवार से शनिवार तक अस्पतालों और कैम्पों के माध्यम से टीकों को निशुल्क लगाया जाएगा. जिलेभर में 3524 बच्चों को टीके लगने हैं जबकि 1401 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे.
पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने बताया कि इस योजना तहत दो वर्ष के बच्चो को लगने वाले टीके साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके निशुल्क लगाए जाएंगे. इसके लिए विभाग जिले के तमाम जगहों पर कैम्प लगा रहा है.