ETV Bharat / state

मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगाये गये टीके

टीकाकरण से वंचित जन्म से 2 साल तक की उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया. इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये गये.

mission-indradhanush-campaign-started-in-uttarakhand
प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 4:17 AM IST

Updated : Dec 3, 2019, 7:45 AM IST

रुद्रप्रयाग/उधम सिंह नगर: दो साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में लाने के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दो वर्ष के बच्चों को 7 बीमारियों से लड़ने के लिए टीके लगाए जाएंगे. ऐसी महिलाओं को भी टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारण से पहले टीके नहीं लगा पाई हैं. इस मिशन के तहत सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में इस योजना की विधिवत शुरुआत हुई.

प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत


बात अगर रुद्रप्रयाग जनपद की करें तो यहां क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी और डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.

पढ़ें-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसंबर से मार्च तक अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. अभियान के प्रथम चरण में दिसंबर माह में जनपद में 37 सत्रों में 52 बच्चों व 20 गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत सोमवार को पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण से वंचित 33 बच्चों व 15 गर्भवती महिलाओं, तीन दिसंबर को आठ सत्रों में नौ बच्चे व पांच गर्भवती महिलाएं, पांच दिसंबर को तीन सत्रों में चार बच्चे, 6 दिसंबर को दो सत्रों में तीन बच्चे, 9 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 10 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 12 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चे को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें-महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर

वहीं, उधम सिंह नगर में भी जिला अस्पताल में मिशन इन्द्रधनुष की विधिवत शुरुआत की गई. विधायक राजकुमार ठुकराल ने बच्चों को दवा की ड्रॉप पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया. अगले चार माह तक स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिले में इस योजना के तहत काम किया जाएगा. जिसमें जिले भर में 425 सेशन चलाये जाएंगे. महीने के पहले सोमवार से शनिवार तक अस्पतालों और कैम्पों के माध्यम से टीकों को निशुल्क लगाया जाएगा. जिलेभर में 3524 बच्चों को टीके लगने हैं जबकि 1401 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे.

पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने बताया कि इस योजना तहत दो वर्ष के बच्चो को लगने वाले टीके साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके निशुल्क लगाए जाएंगे. इसके लिए विभाग जिले के तमाम जगहों पर कैम्प लगा रहा है.

रुद्रप्रयाग/उधम सिंह नगर: दो साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में लाने के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में दो वर्ष के बच्चों को 7 बीमारियों से लड़ने के लिए टीके लगाए जाएंगे. ऐसी महिलाओं को भी टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारण से पहले टीके नहीं लगा पाई हैं. इस मिशन के तहत सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में इस योजना की विधिवत शुरुआत हुई.

प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान की हुई शुरुआत


बात अगर रुद्रप्रयाग जनपद की करें तो यहां क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी और डीएम मंगेश घिल्डियाल ने मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.

पढ़ें-श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 132 वां जन्मोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे

इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसंबर से मार्च तक अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाना है. अभियान के प्रथम चरण में दिसंबर माह में जनपद में 37 सत्रों में 52 बच्चों व 20 गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अंतर्गत सोमवार को पहले दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण से वंचित 33 बच्चों व 15 गर्भवती महिलाओं, तीन दिसंबर को आठ सत्रों में नौ बच्चे व पांच गर्भवती महिलाएं, पांच दिसंबर को तीन सत्रों में चार बच्चे, 6 दिसंबर को दो सत्रों में तीन बच्चे, 9 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 10 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 12 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चे को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें-महिला सुरक्षा पर मुस्तैद उत्तराखंड पुलिस, किसी भी मुसीबत में तुरंत डायल करें ये नंबर

वहीं, उधम सिंह नगर में भी जिला अस्पताल में मिशन इन्द्रधनुष की विधिवत शुरुआत की गई. विधायक राजकुमार ठुकराल ने बच्चों को दवा की ड्रॉप पिलाकर योजना का शुभारम्भ किया. अगले चार माह तक स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिले में इस योजना के तहत काम किया जाएगा. जिसमें जिले भर में 425 सेशन चलाये जाएंगे. महीने के पहले सोमवार से शनिवार तक अस्पतालों और कैम्पों के माध्यम से टीकों को निशुल्क लगाया जाएगा. जिलेभर में 3524 बच्चों को टीके लगने हैं जबकि 1401 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे.

पढ़ें-15 सालों से कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्ट ने बताया कि इस योजना तहत दो वर्ष के बच्चो को लगने वाले टीके साथ ही गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीके निशुल्क लगाए जाएंगे. इसके लिए विभाग जिले के तमाम जगहों पर कैम्प लगा रहा है.

Intro:टीकाकरण से वंचित बच्चों को पिलाई वैक्सीन
जिले में मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग - जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) अभियान का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टीकाकरण से वंचित बच्चों को वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के प्रथम दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्र तिलणी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चैधरी व जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने ड्राॅप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी ने शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रभावी अनुश्रवण करने के निर्देश दिए, जिससे जनपद में एक भी लेफ्ट आउट व ड्राॅप आउट बच्चा न रहे।Body:अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत दिसंबर से मार्च माह तक अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के लेफ्ट आउट व ड्राॅप आउट बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। बताया कि अभियान के प्रथम चरण में दिसंबर माह में जनपद में 37 सत्रों में 52 बच्चों व 20 गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत सोमवार को प्रथम दिन जनपद में 21 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण से वंचित 33 बच्चों व 15 गर्भवती महिलाओं, तीन दिसंबर को आठ सत्रों में नौ बच्चे व पांच गर्भवती महिलाएं, पांच दिसंबर को तीन सत्रों में चार बच्चे, छः दिसंबर को दो सत्रों में तीन बच्चे, नौ दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, दस दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चा, 12 दिसंबर को एक सत्र में एक बच्चे को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती रेखा डिमरी, फील्ड सुपरवारइज प्रतिरक्षण दीपक नौटियाल, यशवंत राणा आदि मौजूद रहे।Conclusion:
Last Updated : Dec 3, 2019, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.