गदरपुर: वाहन चेकिंग किए जाने को लेकर महिला चालक ने पहले दरोगा के साथ बहस की और फिर अपने भाई को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे महिला के भाई और दरोगा के बीच हुई नोंक-झोंक ने हिंसक रुप ले लिया. आरोपी युवक ने दरोगा के साथ पहले हाथापाई की और फिर वर्दी पर लगे नेम प्लेट को भी तोड़ दिया. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. मामले में पीड़ित दरोगा ने आरोपी युवक के खिलाफ गदरपुर थानाध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, गदरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने के सामने चेकिंग अभियान के दौरान दरोगा और महिला वाहन चालक के बीच कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया. वहीं मौके पर पहुंचे युवक ने पुलिस के साथ बदतमीजी और हाथापाई की. वहीं, हाथापाई के दौरान दरोगा के वर्दी पर लगा नेम प्लेट भी टूट गया.
ये भी पढ़े: CBSE ने जारी किया ऑनलाइन प्रश्न बैंक, 10वीं और 12वीं के छात्रों होगा फायदा
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. मामले में दरोगा ने गदरपुर थानाध्यक्ष से शिकायत की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.