काशीपुर: सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में डंपर चालक की लापरवाही से खनन हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से हेल्पर को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि मृतक हेल्पर का नाम राजकुमार है. राजकुमार के पिता कुंवर पाल के मुताबिक मृतक पिछले 13 दिन से खनन क्षेत्र में डंपर पर हेल्पर का काम कर रहा था. बुधवार दोपहर को राजकुमार को चालक अकबर ने डंपर पर चढ़ने को कहा. खनन का लेबल कार्य करते हुए डंपर चालक अकबर ने अचानक डंपर का डाला ऊपर कर दिया, जिससे राजकुमार डाले में फंस गया.
पढ़ें- चारधाम यात्रा के दौरान अगर लगा जाम, तो पुलिसकर्मी होंगे सस्पेंड
डंपर में भरी हुई खनन सामग्री के बीच में राजकुमार दब गया, जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिलते ही राजकुमार के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे काशीपुर के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया. जहां देर रात राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजकुमार के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि राजकुमार की शादी 8 साल पहले हुई थी. राजकुमार के दो मासूम बच्चे हैं जिसमें 4 साल की बेटी अवनी और 2 साल के बेटे शौर्य और उसकी पत्नी सुषमा का रो-रोकर बुरा हाल है.