गदरपुर: गूलरभोज के स्थानीय लोग पिछले कई दिनों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मांग पूरी न होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है. लोगों का आरोप है कि अरविंद पांडेय स्थानीय विधायक होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं. लेकिन सड़क की मांग पर उन्होंने कभी ध्यान नहीं दिया.
दरअसल, 13 जिले, 13 डेस्टिनेशन के तहत गूलरभोज बोर जलाशय को पर्यटन नगरी के लिहाज से विकसित किया जा रहा है. लेकिन, वर्तमान में गूलरभोज-बोर जलाशय की सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: देश का पहला चाइल्ड फ्रेंडली शहर बनेगा देहरादून, कैलाश सत्यार्थी ने दिए ये सुझाव
प्रदर्शनकारी लोगों ने जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की है. लोगों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा और क्षेत्र का विकास देखकर साफ अंदाजा लगया जा सकता है कि प्रशासन ने आज तक इस क्षेत्र की अनदेखी की है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि इलाके में मात्र एक ही सरकारी अस्पताल है. लेकिन उसमें भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. न तो एक भी डॉक्टर हैं और न ही अन्य स्टॉफ. जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है. इसके अलावा क्षेत्र में बेरोजगारी भी चरम पर है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा बोले- यहां की सुंदरता का कायल हो गया हूं
वहीं, यूथ कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में सूबे के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूलरभोज क्षेत्र को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने का वादा किया था. उसी के तहत यहां पर नौकायान और पैराग्लाइडिंग की व्यवस्था भी की गई है. लेकिन सबसे पहले यहां की सड़कों को दुरुस्त करवाना जरूरी है.