उधमसिंह नगर: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन से भरे वाहनों के निकलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में कई ग्रामीण घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
काशीपुर में खनन माफिया ने की फायरिंग : दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर क्षेत्र में कोसी नदी से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटे ग्राम घोसीपुरा के खनन माफिया अवैध खनन कर अपने वाहनों को लेकर ग्राम अजीतपुर क्षेत्र से निकलते थे. पिछले कई दिनों से ग्राम अजीतपुर के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना की आशंका तथा प्रदूषण को देखते हुए इन खनन माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.
खनन माफिया ने ग्रामीणों पर की फायरिंग: बताया जा रहा है कि 2 दिन से इन खनन माफियाओं से ग्रामीणों की झड़प भी हो रही थी. रविवार सुबह भी धरना दे रहे गांव वालों की इन खनन माफियाओं से झड़प हो गई. जिसके बाद उक्त खनन माफिया शाम तक निपटा लेने की धमकी देकर चले गए. घायल ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर शाम बड़ी संख्या में खनन माफिया अवैध असलहों के साथ मौके पर आ धमके तथा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
खनन माफिया की फायरिंग से कई ग्रामीण घायल: घायल ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि खनन माफियाओं ने पहले तो हवाई फायरिंग की उसके बाद सीधे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 4 से 5 ग्रामीण घायल हो गए. वहीं एसपी अभय सिंह ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप