ETV Bharat / state

काशीपुर में यूपी के खनन माफिया गैंग ने ग्रामीणों पर की अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग घायल - काशीपुर अवैध खनन

Mining mafia gang fired on villagers in Kashipur उधमसिंह नगर के काशीपुर में यूपी के खनन माफिया ने अपनी गैंग के साथ ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी. खनन माफिया की फायरिंग में कई ग्रामीण घायल हुए हैं. दरअसल यूपी के खनन माफिया कोसी नदी में अवैध खनन कर उत्तराखंड के अजीतपुर क्षेत्र से ओवरलोड ट्रकों को ले जाते हैं. ग्रामीण दुर्घटना की आशंका को लेकर इनका विरोध कर रहे थे. आरोप है कि खनन माफिया ने विरोध के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Mining mafia gang fired on villagers in Kashipur
काशीपुर खनन माफिया समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 25, 2023, 6:38 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 9:33 AM IST

माइनिंग माफिया ने की फायरिंग

उधमसिंह नगर: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन से भरे वाहनों के निकलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में कई ग्रामीण घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

काशीपुर में खनन माफिया ने की फायरिंग : दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर क्षेत्र में कोसी नदी से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटे ग्राम घोसीपुरा के खनन माफिया अवैध खनन कर अपने वाहनों को लेकर ग्राम अजीतपुर क्षेत्र से निकलते थे. पिछले कई दिनों से ग्राम अजीतपुर के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना की आशंका तथा प्रदूषण को देखते हुए इन खनन माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.

खनन माफिया ने ग्रामीणों पर की फायरिंग: बताया जा रहा है कि 2 दिन से इन खनन माफियाओं से ग्रामीणों की झड़प भी हो रही थी. रविवार सुबह भी धरना दे रहे गांव वालों की इन खनन माफियाओं से झड़प हो गई. जिसके बाद उक्त खनन माफिया शाम तक निपटा लेने की धमकी देकर चले गए. घायल ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर शाम बड़ी संख्या में खनन माफिया अवैध असलहों के साथ मौके पर आ धमके तथा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

खनन माफिया की फायरिंग से कई ग्रामीण घायल: घायल ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि खनन माफियाओं ने पहले तो हवाई फायरिंग की उसके बाद सीधे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 4 से 5 ग्रामीण घायल हो गए. वहीं एसपी अभय सिंह ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप

माइनिंग माफिया ने की फायरिंग

उधमसिंह नगर: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन से भरे वाहनों के निकलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई. फायरिंग में कई ग्रामीण घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप में मच गया. आनन फानन में सभी घायलों को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

काशीपुर में खनन माफिया ने की फायरिंग : दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर क्षेत्र में कोसी नदी से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटे ग्राम घोसीपुरा के खनन माफिया अवैध खनन कर अपने वाहनों को लेकर ग्राम अजीतपुर क्षेत्र से निकलते थे. पिछले कई दिनों से ग्राम अजीतपुर के रहने वाले ग्रामीणों के द्वारा ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना की आशंका तथा प्रदूषण को देखते हुए इन खनन माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा था.

खनन माफिया ने ग्रामीणों पर की फायरिंग: बताया जा रहा है कि 2 दिन से इन खनन माफियाओं से ग्रामीणों की झड़प भी हो रही थी. रविवार सुबह भी धरना दे रहे गांव वालों की इन खनन माफियाओं से झड़प हो गई. जिसके बाद उक्त खनन माफिया शाम तक निपटा लेने की धमकी देकर चले गए. घायल ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर शाम बड़ी संख्या में खनन माफिया अवैध असलहों के साथ मौके पर आ धमके तथा अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

खनन माफिया की फायरिंग से कई ग्रामीण घायल: घायल ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि खनन माफियाओं ने पहले तो हवाई फायरिंग की उसके बाद सीधे फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में 4 से 5 ग्रामीण घायल हो गए. वहीं एसपी अभय सिंह ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खटीमा में मिट्टी के अवैध खनन का खेल जोरों पर, पुलिस प्रशासन हैं चुप

Last Updated : Dec 25, 2023, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.