उधम सिंह नगर/ नैनीताल: मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश को लेकर मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूसे मौहम्मदी निकालकर प्यारे नबी की शान मे नारे लगाए. वहीं, उलेमाओं ने तकरीर कर हजरत मो. साहब के जीवन पर प्रकाश डाला. इस दौरान जुलूस में तिरंगे झंडे साथ लोगों में देश प्रेम की झलक भी दिखाई दी.
उधम सिंह नगर के काशीपुर, सितारगंज, जसपुर और बाजपुर में वारह-वफात के मौके पर सारे शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्थानों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हुए थे.
ये भी पढ़ेंःसंतुष्टि पोर्टल से 15 दिनों में हल होंगी लोगों की समस्याएं, CM जल्द करेंगे लॉन्च
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्म रबी-उल- अव्वल महीने की 12वीं तारीख को हुआ था. यह संयोग है कि उनका जन्म इस्लामी हिजरी सन के रबी उल महीने की 12 तारीख को हुआ था और उन्होंने 12 तारीख को ही दुनिया से पर्दा लिया था.
वहीं, नैनीताल के कालाढूंगी और रामनगर में ईद मिलादुन्नबी बड़ी धूमधाम से मनाई गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर जुलूस निकाला गया. मो. साहब की यौम-ए-पैदाइश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह नजर आया.