ETV Bharat / state

रुद्रपुर में समान नागरिक संहिता पर गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने लोगों से लिए सुझाव - समान नागरिक संहिता

प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी समान नागरिक संहिता कानून की वकालत कर चुके हैं. जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं. समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code in Uttarakhand) पर गठित विशेषज्ञ समिति ने रुद्रपुर में आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों, एवं बुद्धिजीवियों के साथ विस्तार से परिचर्चा की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:57 AM IST

रुद्रपुर: समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code in Uttarakhand) पर गठित विशेषज्ञ समिति ने रुद्रपुर में आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों एवं बुद्धिजीवियों के साथ विस्तार से परिचर्चा की. इस दौरान बैठक में बुद्धिजीवियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर अपने-अपने विचार समिति के समक्ष रखे गए, जिन्हें समिति द्वारा रिकार्ड किया गया.

समान नागरिकता कानून के लिए गठित कमेटी के तीन सदस्य (Uniform Civil Code Law Committee) उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों, एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए. समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, डॉ. सुरेखा डंगवाल, डॉ.मनु गौड़ ने बताया कि समिति जनपदों का भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी दे रही है और सभी के सुझाव प्राप्त कर रही है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लिए सुझाव
पढ़ें-उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए वेबसाइट लॉन्च, लोगों से मांगे सुझाव

समिति पूरे राज्य में भ्रमण कर आम लोगों से परिचर्चा करते हुए विवाह एवं तलाक, संरक्षण, विरासत एवं उत्तराधिकार, गोद लेना, संपत्ति का अधिकार आदि विषयों पर सभी के विचार और सुझाव एकत्रित कर रही है, ताकि सभी की अनुकूलता के हिसाब से समान कानून तैयार हो और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वेब पोर्टल- ucc.uk.gov.in, ईमेल- official-ucc@uk.gov.in और डाक पता- कार्यालय विशेषज्ञ समिति, समान नागरिक संहिता, राज्य अतिथि गृह, निकट राजभवन, देहरादून-248001 पर भी अपने सुझाव दे सकता है.

रुद्रपुर: समान नागरिक संहिता कानून (Uniform Civil Code in Uttarakhand) पर गठित विशेषज्ञ समिति ने रुद्रपुर में आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों एवं बुद्धिजीवियों के साथ विस्तार से परिचर्चा की. इस दौरान बैठक में बुद्धिजीवियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर अपने-अपने विचार समिति के समक्ष रखे गए, जिन्हें समिति द्वारा रिकार्ड किया गया.

समान नागरिकता कानून के लिए गठित कमेटी के तीन सदस्य (Uniform Civil Code Law Committee) उधम सिंह नगर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, वकीलों, एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए. समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह, डॉ. सुरेखा डंगवाल, डॉ.मनु गौड़ ने बताया कि समिति जनपदों का भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी दे रही है और सभी के सुझाव प्राप्त कर रही है.

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लिए सुझाव
पढ़ें-उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए वेबसाइट लॉन्च, लोगों से मांगे सुझाव

समिति पूरे राज्य में भ्रमण कर आम लोगों से परिचर्चा करते हुए विवाह एवं तलाक, संरक्षण, विरासत एवं उत्तराधिकार, गोद लेना, संपत्ति का अधिकार आदि विषयों पर सभी के विचार और सुझाव एकत्रित कर रही है, ताकि सभी की अनुकूलता के हिसाब से समान कानून तैयार हो और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वेब पोर्टल- ucc.uk.gov.in, ईमेल- official-ucc@uk.gov.in और डाक पता- कार्यालय विशेषज्ञ समिति, समान नागरिक संहिता, राज्य अतिथि गृह, निकट राजभवन, देहरादून-248001 पर भी अपने सुझाव दे सकता है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.