खटीमा: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबर एवं पदाधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में शामिल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सेवा सिंह ने बताया कि इस बैठक का आयोजन आने वाले चुनाव लेकर किया गया है, जिसमें चुनाव की तैयारी और आगामी चुनाव में नानकमत्ता से एक स्थानीय कमेटी मेंबर चुना जाए. इसको लेकर भी वार्ता की गयी है.
पढ़ें- CM धामी ने किए मां नैना देवी के दर्शन, नए भू-कानून और चारधाम यात्रा पर ये कहा
वहीं दूसरी तरफ नानकमत्ता गुरुद्वारे के पूर्व जनरल सेक्रेटरी प्रीतम सिंह संधू जो मौजूदा कमेटी के सदस्य हैं, उन्होंने इस मीटिंग का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया. संधू ने कहा कि इस बैठक का आयोजन उस कमेटी मेंबर के द्वारा किया गया, जिसका कोई कार्यभार नहीं है. साथ ही उन्होंने चुनाव को लेकर आयोजित इस बैठक को असंवैधानिक बताया. संधू ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर आरोप लगाया कि कमेटी के मेंबरों से बिना पूछे ही बैठक का आयोजन किया गया था. इसलिए उन्होंने बैठक का बहिष्कार किया है.