काशीपुर: 2 अप्रैल से शुरू होने वाले पौराणिक चैती मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2 दिन पहले ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसी कड़ी में आज 30 मार्च को काशीपुर नगर निगम के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान आयोजित होने वाले चैती मेले को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में मौजूद पंडा परिवार के सदस्यों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने चैती मेले में दुकानों की वेरीफिकेशन, पार्किंग, जाम कम करने, खराब पड़े कैमरे को ठीक कराने, कूड़ा उठाने, मंदिर से दूर दुकान लगाने, खोया पाया काउंटर बनाने, रूट डायवर्ट करने, टूटी सड़कों को ठीक कराने, पार्किंग स्थान पर जल भराव से मुक्ति दिलाने, साउंड और विद्युत का सेफ्टी प्रमाण पत्र, शौचालय की व्यवस्थाओं को लेकर काशीपुर प्रशासन के साथ आपस में विचार विमर्श किया गया, जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
बैठक में एसडीएम ने कहा कि चैती मेले को सफल बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा पूरे चैती मेले में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. मेले को 27 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी ठेकेदारों के पास मेले का नक्शा है. नक्शे के हिसाब से ही काम होगा. मेले में 60 प्रतिशत में दुकानें लगेंगी, जबकि, 40 प्रतिशत हिस्सा खाली रहेगा. मेले में अग्निशमन गाड़ियों के आवागमन के लिये पर्याप्त चौड़ी सड़कें होंगी. साथ ही मेले को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाएगा.
पढ़ें- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, प्रिंसिपल से 20 अप्रैल तक मांगा जवाब
आइटीआइ थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने कहा मेला में एक सत्यापन काउंटर बनाया जाएगा. पार्किंग वाले हिस्से में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना चाहिए, जिससे वाहनों पर विशेष निगरानी रहे. नगर निगम काे हिदायत दी गई कि मेले से दिन में तीन बार कूड़ा उठाने की तैयारी सुनिश्चित की जाए. मेला परिसर में पानी का छिड़काव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई.