ETV Bharat / state

स्टोन क्रशर स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों की पुलिस के साथ बैठक में नहीं बनी बात, हड़ताल जारी

स्टोन क्रशर स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक विफल रही. बैठक में कोई भी निर्णायक फैसला नहीं हो पाया.

sitarganj
बैठक हुई विफल.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:52 PM IST

सितारगंज: स्टोन क्रशर स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. रेट कम करने को लेकर चल रहे विरोध के बाद प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया था. लेकिन इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. स्टोन क्रशर स्वामी रेट बढ़ाने पर राजी नहीं हुए, जबकि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कम रेट पर वे काम नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ट्रांसपोर्टर एक सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे हैं.

कोतवाली में हुई बैठक में वाहन स्वामियों ने बताया कि उन्हें स्टोन क्रशर से रेता बजरी का जो रेट दिया जा रहा है. उसमें उन्हें फायदा नहीं हो रहा है. उनकी लागत रेट से अधिक आ रही है. ऐसे में उन्हें घाटा हो रहा है. उधर, स्टोन क्रशर स्वामियों का कहना है कि उन्हें भी अधिक रेट देने में घाटा होगा. इसके बाद एक स्टोन क्रशर स्वामी ने 55 के बजाय 60, दूसरे ने 64 और तीसरे ने 65 रुपये प्रति कुंतल आरबीएम लेने पर सहमति जताई.

बैठक हुई विफल.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः जब महिला सिपाही गर्भवती के लिए बनी देवदूत, ब्लड देकर बचाई जान

वहीं, खालसा डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह चौहान ने 80-85 रुपये प्रति कुंतल की मांग की है. उनका कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामी जो रेता बजरी की शिफ्टिंग बाहरी वाहनों से करा रहे हैं, उन्हें यहां के वाहनों से करानी चाहिए. कुल मिलाकर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है.

सितारगंज: स्टोन क्रशर स्वामियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. रेट कम करने को लेकर चल रहे विरोध के बाद प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया था. लेकिन इस बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकला. स्टोन क्रशर स्वामी रेट बढ़ाने पर राजी नहीं हुए, जबकि ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि कम रेट पर वे काम नहीं कर पाएंगे. बता दें कि ट्रांसपोर्टर एक सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे हैं.

कोतवाली में हुई बैठक में वाहन स्वामियों ने बताया कि उन्हें स्टोन क्रशर से रेता बजरी का जो रेट दिया जा रहा है. उसमें उन्हें फायदा नहीं हो रहा है. उनकी लागत रेट से अधिक आ रही है. ऐसे में उन्हें घाटा हो रहा है. उधर, स्टोन क्रशर स्वामियों का कहना है कि उन्हें भी अधिक रेट देने में घाटा होगा. इसके बाद एक स्टोन क्रशर स्वामी ने 55 के बजाय 60, दूसरे ने 64 और तीसरे ने 65 रुपये प्रति कुंतल आरबीएम लेने पर सहमति जताई.

बैठक हुई विफल.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः जब महिला सिपाही गर्भवती के लिए बनी देवदूत, ब्लड देकर बचाई जान

वहीं, खालसा डंपर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह चौहान ने 80-85 रुपये प्रति कुंतल की मांग की है. उनका कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामी जो रेता बजरी की शिफ्टिंग बाहरी वाहनों से करा रहे हैं, उन्हें यहां के वाहनों से करानी चाहिए. कुल मिलाकर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी है.

Intro:कोतवाली में बैठक,नही निकला हल।

Body:एंकर-स्टोन क्रशर स्वामियों व ट्रांसपोर्टरों के साथ पुलिस व प्रशासन की बैठक बेनतीजा। रॉयल्टी कम करने को लेकर चल रहे विरोध के बाद प्रशासन द्वारा रखी गयी थी बैठक नही निकला कोई हल।Conclusion:
वीओ-सितारगंज नदियों से रेता बजरी का खनन करने वाले ट्रांसपोर्टरों की प्रषासन की मध्यस्थता में स्टोन क्रषर स्वामियों के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही। स्टोन क्रषर स्वामी रेट बढ़ाने पर राजी नहीं हुये। जबकि ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि कम रेट पर वे काम नहीं कर पायेंगे। ट्रांसपोर्टर
एक सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर चल रहे हैं।
कोतवाली में हुई बैठक में वाहन स्वामियों का कहना था कि उन्हें स्टोन क्रषर से रेता बजरी का जो रेट दिया जा रहा है उसमें उन्हें परता नहीं आ रहा। उनकी लागत रेट से अधिक आ रही हैं। ऐसे में उन्हें घाटा हो रहा है। उधर स्टोन क्रषर स्वामियों का कहना था कि उन्हें भी अधिक रेट देने में घाटा होगा। अंततः एक स्टोन क्रषर स्वामी ने 55 के बजाय 60, दूसरे ने 64 व तीसरे ने 65 रुपये प्रति कुंतल आरबीएम लेने पर सहमति जताई।
इधर खालसा डम्फर एसोसिएषन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह चैहान ने 80-85 रुपये प्रति कुंतल की मांग की। उनका कहना था कि स्टोन क्रषर स्वामी जो रेता बजरी की षिफ्टिंग बाहरी वाहनों से करा रहे हैं उन्हें यहां के वाहनों से करानी चाहिये। कुल मिलाकर बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल जारी रखी।

बाइट-गौरव कुमार एसडीएम
बाइट-गुरदीप सिंह अध्यक्ष डम्पर यूनियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.