काशीपुरः आगामी 18 तारीख से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो रहा है. जिसे लेकर काशीपुर में प्रशासन और व्यापार मंडल के बीच बैठक आयोजित की गई. जिसमें लॉकडाउन के चौथे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल और देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के बाद काशीपुर उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन 4 के दौरान काशीपुर में रेडक्रॉस की स्थापना पर भी बात की गई.
ये भी पढ़ेंः बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस
उन्होंने बताया कि दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और ग्राहकों से भी इसका पालन करवाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई. साथ ही कहा कि केंद्र से जारी होने वाली एडवाइजरी के अनुरूप ही आने वाले ईद के त्योहार पर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.