काशीपुर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. आगामी 20 अप्रैल से लॉकडाउन में आंशिक रूप से छूट मिल सकती है, इसी सिलसिले में कोतवाली में पुलिस के द्वारा श्रमिक ठेकेदारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में कोतवाल ने बैठक में पहुंचे फैक्ट्रियों के श्रमिक ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी कि फैक्ट्री चालू करने की स्थिति में प्रदेश के बाहर के श्रमिकों को बुलाने पर सख्त मनाही होगी. यदि दूसरे प्रदेश के श्रमिकों को बुलाया जाएगा तो उनकी जानकारी पहले कोतवाली में देनी होगी. इस पर सभी ने सहमति जताई.
यह भी पढ़ें-कोरोना : लॉकडाउन के बीच गर्मी ने छुड़ाए पसीने, लोगों ने पूछा- अब क्या करें सरकार
बता दें कि, बीते रोज प्रदेश सरकार ने कोरोना खतरे के मद्देनजर प्रदेश को तीन जोन में बांटा है. जिसमें उधम सिंह नगर को ऑरेंज जोन में स्थान दिया गया है. इसके तहत आगामी 20 अप्रैल से यहां लॉकडाउन में आंशिक रूप से छूट मिल सकती है. आशिंक रूप से छूट मिलने के बाद फैक्ट्रियों को चालू करने की इजाजत मिल सकती है.